वर्धा
अब तक तो चोरी में सोने-चांदी के जेवर, कीमती सामान और नगद पर ही चोर हाथ साफ किया करते थे, मगर अब चोर गैस सिलेंडर और तथागत बुद्ध की मूर्ति भी चोरी करने लगे हैं. वर्धा जिले में चोरों ने ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया.
वर्धा जिले के ग्राम मसाला के ज्ञानेश्वर नगर में रहने वाले 24 वर्षीय राजकुमार प्रेमदास निताले 22 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच अपने घर में ताला लगाकर कहीं बाहर गए थे. बस इतनी ही देर में चोरों ने घर में घुसकर एक गैस सिलेंडर, मोबाइल फोन और गौतम बुद्ध की मूर्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरी के माल की अनुमानित कीमत साढ़े तीन हजार बताई जाती है.
मामला पुलिस स्टेशन में पहुंचा. जांच हुई तो जूना बगडगंज नागपुर निवासी (फिलहाल वर्धा के नागसेनगर में निवास) चोर सुनील आनंदराव कांबले (35) पकड़ में आया. उसने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक गैस सिलेंडर, मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 32 डब्ल्यू 2169 बरामद की है.











