Published On : Mon, Jul 14th, 2014

वर्धा : ग्रा.पं. कोंटबा को छत्रपति शिवाजी महाराज वनश्री प्रथम पुरस्कार प्रदान

Advertisement


वर्धा

wardha
सेलू तालुका अंतर्गत ग्रामपंचायत कोंटबा गांव को राजयस्तरीय व विभागस्तरीय छत्रपति शिवाजी महाराज वनश्री प्रथम पुरस्कार जिलाधिकारी एन. नविन सोना के हांथो पूर्व सरपंच रेणुका कोटंबकार को प्रदान किया गया. ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, शॉल- श्रीफल व 1 लाख रूपए का चेक पुरस्कार रुप में प्रदान किया गया.

ज्ञात हो की कोंटबा गाँव वर्धा जिले मे छत्रपति शिवाजी महाराज वनश्री पुरस्कार पाने वाला गांव बन गया है. गांव में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रयास किया जा रहा यही और कम से कम जलाऊं लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. घरेलू गैस का इस्तेमाल कर पेड़ों क़ो संरक्षित कीया जा रहा है. ग्रामपंचायत कोंटबा व संयुक्त वनव्यवस्थापन समिति की ओर से गांव में 50 गैस कनेक्शन बाटे जाने वाले हैं.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

समारोह में उपजिलाधिकारी हरिष धार्मीक, निवासी उपजिलाधिकारी सुनील गाढ़े, लागवड अधिकारी गभने, सेवानिवृत्त अधिकारी मेंढे, सचिव मनोज व्यास, सचिव सडमाके व अन्य मान्यवर मौज़ूद थे.

Advertisement
Advertisement