Published On : Mon, Jul 14th, 2014

आमगांव : विकास कामों को प्राथमिकता – सांसद नेते

Advertisement


आमगांव

Ashok Nete
आदिवासियों के विकास की महज़ बातें कर राजनीती करने की बजाय वास्तव में आदिवासियों का विकास करने की बात सांसद अशोक नेते नए काही है. नेते आमगांव विधानसभा क्षेत्र मे वीकास कामों का जायज़ा लेने पहुंचे थे. बैठक के दौरान सांसद नेते ने अधिकारीयों को पारदर्शिता बरकरार रखते हुए पूरी ज़िम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए साथ ही काम में कोताही बरतने वालों पर सख़्त कार्रवाही की जाएगी ऐसी चेतावनी भी दी.

नेते ने जानकारी दी की आदिवासियों के कुलदेवता स्थल कचारगढ़ इस राष्ट्रिय जगह को पर्यटन के लिहाज़ से विकसित किया जाएगा साथ ही रास्तों के वीकास काम क़ो गति देकर प्रत्येक घर को रास्तों से जोडने का काम किया जाएगा ऐसी जानकारी भी नेते ने दी. दुर्गम आदिवासी इलाकों में लोगों को रेल सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन नेते ने दिया साथ ही आमगांव मे दोपहर के समय लोकल ट्रेन के लिए प्रयास करने की बात नेते ने कही. नेते ने सुखे की वज़ह से 60 प्रतिशत नष्ट हो चुकी बीजों का मुआवज़ा दिलाने की भी बात इस दौरान कही.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement