केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ ही स्थानीय पुलिस सुरक्षा।
१० लाख १२ हज़ार १९२ मतदाताओं ने किया मतदान।
६७.८८ पुरुष और ६१.३८ प्रतिशत स्त्रियों ने किया मतदान।
कुल ६४.७६ प्रतिशत मतदान।
वर्धा.
वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए मतदान में १० लाख १२ हज़ार १९२ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे ज्यादा मतदान हिंगनघाट निर्वाचन क्षेत्र में हुआ। यहाँ ६७.५१ मतदान हुआ। वहीं वर्धा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम ५८.२६ प्रतिशत मतदान हुआ।
वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र धामणगाँव, मोर्शी,आर्वी, देवली, हिंगणघाट, व वर्धा इन ६ निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुए। ५ लाख ५४ हज़ार १४ पुरुषों ने वहीं ४ लाख ५८ हज़ार १७७ स्त्रियों ने मतदान किया।
मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इवीएम मशीन को भारतीय महामंडल के गोडाउन में स्ट्रॉंग रूम में, केंद्र निरीक्षक एल. हावकिप साथ ही चुनाव निर्णय अधिकारी और जिलाधिकारी एन. नवीन सोना व चुनाव सर्कल में रहने वाले उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों के सामने रख दिया गया और हॉल के मुख्य द्वार को भी सबकी उपस्थिति में सील किया गया ।
१६ अप्रैल को वोटों की गिनती होने वाली है और तब तक स्ट्रांग रूम की ज़िम्मेदारी भारत चुनाव आयोग की सुचना अनुसार केंद्रीय रिज़र्व फ़ोर्स और महाराष्ट्र पुलिस की रहेगी।