Published On : Wed, Jun 11th, 2014

वरोरा : बी. एस. इस्पात कंपनी ने की किसानों की फसल बर्बाद ; नुकसान भरपाई की मांग

Advertisement


वरोरा

JCB

किसानों का  हमदर्द होने का दावा सरकार कितना भी कर ले लेकिन उनके हितों के लिए कोई आगे आता नहीं दिखता. सरकार के नुमाईंदे ही अगर किसानो के खेत में घुसकर मनमानी करें तो गरीब किसान आखिर जाए कहां ये सवाल उठना लाज़मी है. ऐसा ही कुछ हुआ वरोरा के एक गरीब किसान के साथ. बी. एस. इस्पात कंपनी ने एक अल्पभूधारक किसान के खेत में जेसीबी चाला दी. किसान मारोती बेहरे ने थाने ने शिकायत दर्ज़ कराई है.

गौरतलब है की बड़ी मेहनत से मारोती ने खेत में फसल लगाई थी लेकिन खेत से होकर गुजरने वाली बी एस इस्पात कंपनी की 4 साल पुरानी पाइपलाईन अचानक फट गई और उसमे से रसायनयुक्त पानी खेत में फैल गया. परिणामस्वरूप मारोती की खेत की फसल को काफी नुकसान पहुंचा. इतना ही नहीं तो खेत में कंपनी ने जेसीबी से गड्ढा खोद दिया.
गौरतलब है की पांच साल पूर्व कंपनी ने मजरा परिसर में अपना काम शुरू किया और लोगों की माने तो रासायनिक पानी के लिए कीसानो के खेत से होते हुए पानी पाईप अवैध तरीके से लगाया. कई बार शिकायतें करने के बावजूद प्रशासन ने कंपनी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसका खामियाज़ा ये गरीब किसान भुगत रहे हैं.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आम आदमी पार्टी आई आगे
आम आदमी पार्टी के रुपेश घागी ने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी के पास शिकायत की है. किसानों को कंपनी की तरफ से नुकसान का मुआवज़ा दिए जाने के साथ ही कंपनी पर अवैध तरीके से पाइपलाईन बिछाने के लिए कार्रवाई करने की मांग भी आम आदमी पार्टी के रुपेश घागी ने की है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement