वरोरा में हाल बुरे, नागरिक प्यासे
वरोरा
नगर परिषद के जलापूर्ति विभाग का कार्यालय एक बजे तक भी नहीं खुलने से क्रुद्ध राकांपा के नगरसेवकों अधि. प्रदीप बुराण और पुरुषोत्तम खिरटकर ने कार्यालय में लगे ताले पर एक और ताला जड़ दिया.
दरअसल आज 12 मई को स्थानीय सुभाष वार्ड, राजीव गांधी वार्ड और कॉलरी वार्ड के नागरिक जलापूर्ति के संबंध में शिकायत लेकर नगर परिषद के दफ्तर गए थे. मुख्याधिकारी के कार्यालय में उपस्थित नहीं होने के कारण नागरिक जलापूर्ति विभाग पहुंचे, लेकिन कार्यालय सुबह से दोपहर के एक बजे तक खुला ही नहीं था. गुस्साए नागरिकों ने इसकी शिकायत नगरसेवकों से क़ी. नगरसेवकों अधि. प्रदीप बुराण और पुरुषोत्तम खिरटकर ने इस संबंध में मुख्याधिकारी से बात क़ी. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से क्रुद्ध अधि. प्रदीप बुराण ने कार्यालय में लगे ताले पर एक और ताला जड़ दिया.
कुछ देर में ही यह खबर पूरे वरोरा शहर में फ़ैल गई. नगरसेवक प्रदीप बुराण, पुरुषोत्तम खिरटकर, सामाजिक कार्यकर्ता मंगल पिम्पलशेडे ने कहा कि अधिकारियों का कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है.
