वरोरा
चंद्रपुर – नागपुर महामार्ग के टाकली फ़ाटा क़े समीप बागड़ी ट्रैवल्स ने एक दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक दंपत्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना आज गुरुवार 1 मई को करीब 12:30 बजे घटी. मृतकों के नाम महादेव लटारी गोवारदीपे (60) और मंदा महादेव गोवारदीपे (55) भद्रावती निवासी बताए गए हैं.
महादेव व उसकी पत्नी मंदा आज सुबह वडाला में रिश्तेदार के यहां वास्तुपूजन के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. महामार्ग पर रोड डिवाइडर का काम जारी होने के कारण उन्होंने अपना दुपहिया वाहन क्र. एम.एच. 34 ए.डी. 8806 की दिशा बदल दी. इसी दौरान अचानक तेज रफ़्तार से आ रही बागड़ी ट्रैवल्स की बस क्र. एम.एच. 31 डी.एस.1995 ने दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. बस का एक साइड का चक्का डिवाइडर पर चढ़ गया. इस दुर्घटना में महादेव व मंदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे. दुर्घटनाग्रस्त महादेव व मंदा को उपजिला रुग्णालय में दाखिल किया गया. पुलिस ने ट्रैवल्स चालक को गिरफ्तार किया है.