Published On : Sun, Jun 8th, 2014

वरोरा : अवैध उत्खनन की रेत पुलिस थाने में हो गई वैध !

Advertisement


लाखों की कमाई करने वाले पोलिसकर्मियों पर वरिष्ठ अधिकारियों का नहीं ध्यान

वरोरा

sand Truck
तालुका की रेती उत्खनन के लिए नीलामी होने के बावजूद रेती उत्खनन हद से ज्यादा होने के कारण रेती की बिक्री बंद हो गई थी. लेकिन जानकारी मिल रही है की पुलिस से सांठजगांठ करके प्रति ट्रैक्टर 12 हज़ार के हिसाब से पुरे मई महीने भर रेट वरोरा शहर ले जाई गई है. दो दिन पहले ही रेत के दो ट्रक पुलिस ने वरोरा में पकडे हैं.

जानकारी के मुताबिक़ वो दोनों ट्रक थाने में रखे गए हैं लेकिन अबतक गुनाह दर्ज़ नहीं किया गया है. सवाल ये है की बिना किसी इजाज़त के अवैध तरीके से रेती ले जा रहे ट्रक चालाक पर कार्रवाई क्यूँ नहीं हो रही है.

गौरतलब है की जो रेत पुलिस थाने में जमा हैं वो पुलिस स्टेशन की इमारत के निर्माणकार्य के लिए है ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है लेकिन ऐसा नहीं है. जानकारी के मुताबिक़ पुलिस की मिलीभगत से अवैध उत्खनन अभी भी जारी है और ज़ब्त किए गए दोनों ट्रक के मालिक ने पुलिस को पहले ही कीमत अदा की है जिससे कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही.