Advertisement
खामगाँव
राज्य परिवहन निगम ने 31 मई की मध्यरात्री से 2.48 प्रतिशत किराए में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी से खामगांव डिपो को प्रतिमाह 5 लाख की अतिरिक्त कमाई होने वाली है.
डीज़ल के बढ़ते दाम के चलते राज्य परिवहन निगम ने ये फैसला लिया है। इस फैसले से यात्रियों की जेबों पर अतिरिक्त भार पडा है और पहले ही महंगाई से परेशान जनता की मुसीबत और बढ़ गई है.
एस.टी. के प्रति चरण के हिसाब से 15 से 60 पैसे की वृद्धि हुई है। साधारण एवं एक्सप्रेस बस के लिए 2 रूपए 5 पैसे, रातरानी के लिए 3 रूपए 3 पैसे, अर्ध आराम सेवा बस के लिए 4 रूपए 6 पैसे वृद्धि हुई है.
Advertisement