Advertisement
शहर के भगतसिंह चौक के समीप 23 अप्रैल को शाम 7 बजे 28 वर्षीय विवाहिता पल्लवी विनोद कन्नाके ने पति के साथ हुए विवाद के बाद केरोसिन छिड़क कर खुद को जला लिया.
खनी (मुनी) निवासी 38 वर्षीय विनोद गजानन कन्नाके स्थानीय एक ठेकेदार के रोड रोलर पर चालक के रूप में कार्यरत है. स्थानीय भगतसिंह चौक में वह किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता है.
कल शाम उसका पत्नी से विवाद हो गया, ऐसे में पत्नी ने केरोसिन छिड़ककर खुद को जला लिया, वह इसमें 50 प्रतिशत झुलस गई. उसे चंद्रपुर के जिला सरकारी अस्पताल में भेजा गया है.