Published On : Tue, Jul 22nd, 2014

लोणार : सरकारों की उपेक्षा का शिकार, लोणार सरोवर

Advertisement


सांसद प्रतापराव जाधव ने उठाया संसद में मुद्दा


लोणार

LonarCrater
सांसद प्रतापराव जाधव ने लोणार सरोवर का मुद्दा संसद में उठाकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा इसके विकास के लिए और अधिक निधि देने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लोणार सरोवर के विकास की उपेक्षा करते रहे हैं. इसी के चलते विदेशी पर्यटक यहां आने से झिझकते हैं. परिणामस्वरूप देश को विदेशी मुद्रा का नुकसान उठाना पड़ता है.

सांसद जाधव ने संसद में इस मुद्दे पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि लोणार सरोवर दुनिया का एकमात्र ऐसा सरोवर है जो उल्कापिंड से बना है. सरोवर को पर्यटन का ‘अ’ ग्रेड मिला हुआ है. पहले यहां पर लाखों की संख्या में विदेशी पर्यटक आया करते थे, मगर अपर्याप्त सुविधाओं, खराब सड़कें, बहती नालियां, सुसज्जित होटल और रहने की अपर्याप्त व्यवस्था के चलते पर्यटकों का यहां आना कम हो गया है. राज्य सरकार ने अनेक बार मांग करने के बाद भी विकास के लिए निधि की व्यवस्था नहीं की है, जिससे लोणार सरोवर परिसर का विकास नहीं हो पाया है.