Published On : Wed, Apr 9th, 2014

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन सजग

Advertisement

collector01

जिलाधिकारी डॉ. माधवी खोडे ने दी पत्रकार परिषद् में जानकारी

भंडारा : आगामी 10 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव हेतु प्रशासन की तैयारी आखरी चरणों में है | भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र में २०७९ मतदान केन्द्रों पर १६ लाख ३१ हजार ८६६ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे | यह जानकारी भंडारा की जिलाधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. माधवी खोडे ने पत्रकार परिषद् में दी | वे जिल्हाधिकारी कार्यालय के परिषद कक्ष में बोल रहे थे | इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी मिलिंद बन्सोड़, निवासी उपजिलाधिकारी रविन्द्र कुंभारे, जिल्हा सुचना अधिकारी मनीषा सावले उपस्थित थे |

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

डॉ. खोडे ने आगे बताया की भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र में  गुरुवार को होने जा रहे चुनाव में २६ उम्मीदवार चुनाव मैदान में होकर इनमे नए से पंजीयन किये गए २१ हजार ६७९ नवमतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे | कुल मतदाताओं में ४८ प्रतिशत मतदाता महिला और सैनिक दल के मतदाताओं की संख्या ३ हजार ५२१ है | चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी पोस्टल बैलट या इटीसी पद्धति से मतदान कर सकेंगे | इसके लिए फार्म क्रमांक छह भरकर १४४८ लोंगों ने डाक मतपत्रिका व ७४२८ कर्मचारी इटीसी पद्धति से मतदान करेंगे |

चुनाव हेतु ११० जोनल अधिकारी, १२६५ मतदान केंद्र प्रमुख और तिन हजार ७९५ कर्मचारी प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे | इसके लिए भंडारा जिले के ६२०० व गोंदिया जीले के ४२३१ कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है जिनमे अधिकतर शिक्षकों का समावेश है | चुनाव पथक बुधवार को सम्बंधित मतदान केन्द्रों में रवाना होंगे | उसी प्रकार पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मचारी व गृहरक्षक दल के जवान चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए नियुक्त किये है |

collector02

Advertisement
Advertisement