Published On : Tue, Apr 22nd, 2014

लकडग़ंज झोन रहा ४ घंटे बंद , पानी के लिए हजारों महिलाओं ने किया घेराओ, ओ सी डब्लु को बर्खास्त करने की मांग

Advertisement

नागपुर. पारडी क्षेत्र के प्रभाग ३५ की हजारो महिलाओं ने आज नगरसेवक पुरषोत्तम हजारे इनके नेतृत्व में नागपुर महानगर पालिका लकडग़ंज झोन का घेराओ कर मुख्य दरवाजा बंद कर दिया व् लगातार ४ घंटों तक महानगर पालिका व् ओ सी  डब्लु के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

महिलाओं के हाथ में तख्तिया थी की हम भी मानव है कोई जानवर नहीं जो की हमारी बात नहीं सुनी जा रही  महिलाओं व् नगरसेवक का आरोप था की पिछले एक महीने से महानगर पालिका पारडी क्षेत्र की बस्तियों को पिने का पानी उपलब्ध करवाने में असफल रही है ना तो नेटवर्क वाले क्षेत्र में नलों में पानी आ रहा है और ना ही यंहा टैंकर के माध्यम से पानी मिल रहा है

हजारे इन्होने वाटर विभाग के रहमान इन्हे स्थल पर आकर लोगों की समस्या का समाधान करने की मांग की ४ घंटों के पश्च्यात रहमान धरना स्थल पर आये शुरुवात में गोल मोल जवाब देते रहे जिस पर घेराव कर रही महिलाये व् नगरसेवक भड़क गए हजारे इन्होने बताया की प्रभाग में पानी की समस्या को देखते हुवे रोज २५० टैंकर की आवश्यकता है जिसे पुरा करने में महानगर पालिका पूरी तरह से असफल साबित हुई है लोगो को ८-८ दिन पानी नहीं मिल रहा है इस पर रहमान इन्होने प्रतिनिधि मंडल को लिखित भरोसा दिल्या की अगले दो दिनों में इस समस्या से लोगो को राहत देने की दृष्टि से कदम उठाये जायेंगे व् लोगो को पर्याप्त पानी मिल सके इसके मौखिक आदेश रहमान इन्होने वंहा उपस्तिथ अधिकारीयों को दिए

Gold Rate
23 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,57,800/-
Gold 22 KT ₹ 1,46,800/-
Silver/Kg ₹ 3,29,800 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

DSC_0081

इस अवसर पर नागपुर कांग्रेस के सचिव परमेश्वर राउत, नगरसेविका विद्या लोनार, रूपचंद माकडे, सरोज वासनिक, नितिन बाते, योगेश रोहणकर,सत्यकला बिसेन, यशोदा वासनिक, वनमाला मेश्राम, शीला चौहान, चन्द्रमाला मेश्राम, निरुपा गडपायले, ज्योति नागपुरे  मंगला कोरे, विश्रांति कानेकर, रुक्मिणी बावने, कुंडा पतले, लीला चकोले, मंजुषाः गजभिये, वनिता राउत, जाया बोरकर, सुनंदा लक्षिणे, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement