Published On : Thu, Aug 7th, 2014

राजुरा : सरकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक को मिले

Advertisement


विधायक सुभाष धोटे ने कहा, विकास का वादा किया


राजुरा

vidhayak dhote
विधायक सुभाष धोटे ने वादा किया है कि राजुरा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए धन की कमी पड़ने नहीं दी जाएगी, क्योंकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका लक्ष्य है. वे चाहते हैं कि हर गांव में मूलभूत सुविधाओं का विकास हो और सरकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक को मिलना चाहिए.

विधायक धोटे सास्ती में पुलिस चौकी से ग्राम पंचायत चौक तक के सीमेंट कांक्रीट के रास्ते के भूमिपूजन समारोह में बोल रहे थे. उन्हीं के हाथों असुरखाना व्यायामशाला में कुश्ती स्पर्धा मैट का लोकार्पण समारोह भी संपन्न हुआ. इस अवसर पर दादा लांडे, सास्ती के पूर्व सरपंच जगन्नाथ पाटिल चन्ने, जि. प. सदस्य सरिता कुडे, सरपंच मनीषा तपासे, उपसरपंच रमेश पेटकर, पूर्व सभापति संतोष चन्ने, उपसभापति विजयालक्ष्मी रोगे सहित अनेक लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक धोटे ने सास्ती ग्राम पंचायत में जाकर गांवों की समस्याओं को भी जाना.