Published On : Fri, Aug 8th, 2014

राजुरा : विहिरगांव में 33 केवी का विद्युत उपकेंद्र बनेगा

Advertisement


उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी मंजूरी

राजुरा

rjura
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विहिरगांव में 33 केवी के विद्युत उपकेंद्र को मंजूरी प्रदान कर दी है. 4 अगस्त को चंद्रपुर जिले के दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह मंजूरी दी.

कृषि पंपों और घरेलू बिजली आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण राजुरा परिसर के किसान परेशान हैं. पूर्व विधायक सुदर्शन निमकर के नेतृत्व में उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया था और बैलगाड़ी मोर्चा ले जाया गया था.

जिलाधीश कार्यालय में पूर्व विधायक निमकर, सरपंच मारोतराव मोरे, रामभाऊ देवईकर, हरिदास झाड़े, बाबूराव मडावी, किसनराव मुसले, भारत मडावी, संजय पावडे, शेख इरशाद, खुशालराव गेडाम, सुरेश पावडे, देवरात सातपुते, अशोक मोरे, मधुकर वडस्कर आदि ने किसानों के साथ उपमुख्यमंत्री से इस मामले में चर्चा की थी. उपमुख्यमंत्री ने विशेष रूप से इस कार्य को निपटाने का आदेश दिया.