Advertisement
मेहकर
तहसील के सुल्तानपुर में भारीप बमस विद्यार्थी आघाड़ी के तहसील अध्यक्ष आसिफ़ भाई की ओर से 21 जुलाई की शाम को ईफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रा प्रकाश गवई के हाथों नाश्ता तथा साहित्य का वितरण कर मुस्लिम भाई-बंधुओं का रोजा खुलवाया.
इस दौरान भारीप बमस के साथ नितिन तायडे, संघपाल पनाड, इंतेखाव डोसनी, सुल्तानपुर पार्टी के जमीर भाई, शे.हुसेन, शे.गुलाब, शे.आरेक, लाल खान, दस्तगीर खान, शेख शाहरुख, शेख जावेद, आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का संचालन शेख आसिफ ने किया वहीं आभार डोसानी ने माना.
Advertisement