Published On : Fri, Aug 8th, 2014

मेहकर : रंगेहांथ पकडे गए ट्रक चोर

Advertisement


मेहकर

truck theft
तालुका के लोणीगवली से लावणा मार्ग के गिट्टी खदान के समीप ट्रक चुराने वाले छह आरोपियों को रंगेहांथ पकडा गया.

अधिक जानकारी के अनुसार जालना से शंकर शामराव जाधव का एम.एच. 21. एक्स. 3288 क्र. का ट्रक 5 अगस्त को चोरी हो गया था. उसके बाद यह ट्रक लोणीगवली से लावणा मार्ग के गिट्टी खदान के समीप 6 अगस्त को रात के दौरान तोडना शुरू था. इसकी गुप्त जानकारी पुलिस को मिली. उसके बाद बुलढाणा व डोणगांव के पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और इस दौरान ट्रक चोर ट्रक के अलग-अलग हिस्से करते हुए पकडे गए.

आरोपी ट्रक चोरों में मेहकर निवासी शे. मोबिन शे. यासीन, शे. वसीम शे यासीन, शे. इम्रान शे. उस्मान, सुभान फकीरा गवली, जुबेरखान सरदार खान तथा डोणगांव निवासी गजानन यादव विडोले शामिल है. इन में से चार आरोपियों को रंगेहांथ गिरफ्तार किया गया तथा आोरोपियों के पास से एम.एच. 21. एक्स. 3288 क्रमांक का ट्रक जिसकी किमत 16 लाख रूपये व आयशर क्रमांक एम.एच. 20 एटी 4210 जिसकी किमत 12 लाख रूपये, एक गैस सीलेंडर, पांच ऑक्सीजन सीलेंडर जिसकी किमत 13 हजार रूपये, कटर, मोबाईल व नगद 13 हजार 300 रूपये इस तरह कुल मिलाकर 28 लाख 26 हजार 300 रूपये का माल जब्त किया गया है. इन आरोपियों ने जिले में कई जगह ट्रक चोरी करने व तोड़ने की बात कबूल की है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शामराव दिघावकर, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्वेता खेडेकर के मार्गदर्शन में एलसी पुलिस निरीक्षक सूर्यकांत बांगर, स पो नि गोरखनाथ जाधव, स पो नि नीलेश लोधी, सह पो उप नि शेषराव अंभोरे, रामेश्वर सुरडकर, पो हे कॉ प्रकाश राठोड, दीपक पवार, नायबराव देशमुख, पो कॉ भारत जंगले, चालक सोनुने, मो. जाकिर आदि ने की.