Published On : Thu, Jul 31st, 2014

मेहकर : धनगर समाज का एक दिवसीय आंदोलन

Advertisement


मेहकर

dhangar samaj aandolan
भारतीय राज्यघटना में धनगर समाज का अनु.जाती में समावेश होकर भी इस समाज को सरकारने सुविधाओं से वंचित रखा है. इस वजह से धनगर समाज के आरक्षण को अमल में लाये जाने के मांग को लेकर धनगर समाज की तरफ से आज यहां के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय आंदोलन किया गया. इस दौरान आरक्षण को अमल में लाने का निवेदन उपविभागीय अभियंता को दिया गया.

धरने आंदोलन में शिवसेना ता.प्र. सुरेश वाउकर, समाधान साबले, सागर पाटिल, तालुका संघटना के उपाध्यक्ष नितिन साखरे, तालुकाध्यक्ष मिलिंद खंडारे, मनसे ता.प्र. विजय निकम, अम्बस्कर आदि ने इस आंदोलन को समर्थन दिया.

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान भैया पाझडे, प्रल्हाद गोरे, संदीप गायकवाड़, मुरलीधर लिगांडे, विष्णु फुके, सतीश पानभरे, विनोद फलके, नव्हाले साथ ही महासंघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement