Published On : Wed, May 28th, 2014

मेहकर : टिप्पर की एपे में टक्कर से एक की मौत, दूसरा गंभीर

Advertisement


मेहकर

दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर के नीचे एपे वाहन

दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर के नीचे एपे वाहन

मेहकर से चिखली की ओर जा रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने गत 26 मई की रात 10.30 बजे केलवद सवड़द की ओर जा रहे एपे को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज औरंगाबाद के अस्पताल में चल रहा है.

चिखली पुलिस के अनुसार रेत ले जा रहे टिप्पर (एमएच 34 आर 374) ने साखरखेर्डा पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले सवड़द से जाते समय कोलारा फाटे के करीब सामने से आ रहे एपे को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अशोक धोंडू खराटे (40) निवासी केलवद एवं गजानन विलास देशमुख (50) निवासी सवड़द गंभीर रूप से घायल हो गए. एपे में सवार प्रताप सुरेश पाटिल मामूली रूप से घायल हो गया.

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही चिखली पुलिस के कर्मचारी एवं मनसे किसान सेल के प्रदीप भंवर, प्रवीण महाडिक, रवि पेटकर, विष्णु सोलंकी ने घायलों को चिखली के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. वहां गंभीर रूप से घायल औरंगाबाद ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान अशोक धोंडू खराटे ( 40) की मौत हो गई. केलवद निवासी प्रताप सुरेश थोरात की शिकायत पर चिखली पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304-अ के तहत मामला दर्ज किया है. घायल गजानन विलास देशमुख की हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है.