Published On : Thu, Aug 14th, 2014

मूल : कांग्रेस ने भी लगाया ‘जय विदर्भ’ का नारा

Advertisement


मूल

jai vidarbha mool
पृथक विदर्भ राज्य की मांग को लेकर मूल के गांधी चौक पर कांग्रेस की ओर से आंदोलन किया गया. इस अवसर पर पृथक विदर्भ के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. कहा गया कि जब तक विदर्भ अलग राज्य नहीं बन जाता तब तक विदर्भ का किसान, खेतमजदूर और सुशिक्षित बेरोजगार सुखी नहीं होगा.

इस अवसर पर मूल पंचायत समिति के पूर्व सभापति और चंद्रपुर जिला सहकारी मंडल के संचालक संजय मारकवार, पंचायत समिति की पूर्व सभापति तथा तालुका महिला कांग्रेस की प्रमुख वैशालीताई पुल्लावार, पूर्व नगरसेवक संजय महाडोले, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश कागदेलवार, शेतकरी कांग्रेस के प्रमुख गुरुदास चौधरी, राजोली के उपसरपंच प्रमोद चिंतावार, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक धनंजय चिंतावार, विनाय बुग्गावार, अखिल गांगरेड्डीवार, विवेक मांदाडे, जक्कुलवार गुरुजी, दिलीप रामटेके, पुरुषोत्तम वासेकर, महेंद्र धोनमोडे, प्रदीप गुरनुले, रामदास गुरनुले, संदीप वाढई आदि सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
02 Aug 2025
Gold 24 KT 99,800 /-
Gold 22 KT 92,800/-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,11,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above