Published On : Thu, Aug 14th, 2014

मूल : आदिवासियों ने लगाई महामहिम राष्ट्रपति से गुहार

Advertisement


मूल

dhangara samaj
आदिवासी बचाव कृति समिति की ओर से राष्ट्रपति महामहिम प्रणब मुखर्जी को एक ज्ञापन भेजकर धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल नहीं करने की मांग की गई है.

समिति के अशोक येरमे ने ज्ञापन में कहा है कि धनगर समाज को एसटी में नहीं शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी समाज पूरे महाराष्ट्र में सड़कों पर उतर चुका है. धनगर समाज को एसटी की सहूलियतें देना यानी आदिवासी समाज के अधिकार-क्षेत्र में घुसपैठ करना होगा. ज्ञापन पर येरमे के अलावा विलास आले, बापूजी मडावी, जिला परिषद अध्यक्ष संतोष कुमरे, जिलाध्यक्ष प्रमोद बोरीकर, कृष्णाजी मसराम, वर्षाताई परचाके, संगीता पेंदाम, प्रा. मरसकोल्हे, अल्काताई आत्राम, बाबूराम जुमनाके आदि के हस्ताक्षर हैं.