Advertisement
भंडारा .
धर्मदाय आयुक्त के अधीन लंबित 429 न्यायिक प्रकरणों का निपटारा गत 12 अप्रैल को दोनों पक्षों के आपसी सहमती से कर दिया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक धर्मदाय आयुक्त स.ना. सरोदिया ने की. अधि. पी.के. रहांगडले और अधि. पी.एम. चोपकर इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
महालोक अदालत में कुल 509 प्रकरण पेश हुए. इनमें 429 प्रकरणों का निपटारा हुआ. इन प्रकरणों में कुल 63 हजार 350 रुपए सार्वजनिक न्यास प्रशासक निधि में जमा हुए.