Published On : Thu, May 1st, 2014

मलकापुर : मलकापुर के जलापूर्ति कार्यालय में तोड़फोड़

Advertisement


जलापूर्ति कार्यालय में नगराध्यक्ष रशीद खां से सवाल पूछते नाराज नागरिकगण.

मलकापुर

मलकापुर में 20-25 दिन बाद जलापूर्ति होने से त्रस्त माता महाकाली वार्ड के नागरिक आज जलापूर्ति कार्यालय पहुंचे और जलापूर्ति सभापति तथा नगराध्यक्ष को जलापूर्ति संबंधी सवाल पुछकर गुस्साई महिलाओं ने उनकी ओर चूड़ियां और चप्पलें फेंककर अपना रोष व्यक्त किया. यही नहीं लोगों ने जलापूर्ति विभाग में तोड़फोड़ भी की. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को बुला लिया गया.
Malkapur

पेयजल आपूर्ति को लेकर मलकापुर के जनप्रतिनिधि तथा न.प.प्रशासन के प्रति आम नागरिकों में भारी रोष व्याप्त हो गया है. शहर को जलापूर्ति करनेवाली पूर्णानदी में भरपूर जल उपलब्ध है. लेकिन शहर में जलापूर्ति गत 2 माह से 20-25 दिनों बाद हो रही है. अर्थात महीने में केवल एक बार पानी.

शहर में गत दो माह में केवल दो बार जलापूर्ति हो पाई है. आम जनता परेशान है. जनप्रतिनिधि घोड़े बेच कर सो रहे हैं.