Advertisement
नागपुर- 20 जून को नागपुर महानगर पालिका की सभा के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस सभा को मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे का विरोध था. इसके साथ ही सभा कोविड-19 में हो रही है, इसके लिए महाराष्ट्र शासन ने नोटिफिकेशन जारी कर मनपा आयुक्त से कहा है कि सभा मे नियमों का पूरा पालन करवाए. पिछले कुछ दिनों से मनपा की आम सभा पर तुकाराम मुंढे और महापौर संदीप जोशी के बीच विवाद हो रहा था.
कोविड-19 के कारण आयुक्त मुंढे ने सभा न ली जाए , ऐसा निवेदन किया था. तो वही महापौर संदीप जोशी ने सभी पार्टी के नेताओ को एक साथ मिलकर सभा लेने की बात स्पष्ट की थी. इसके बाद मुंढे ने सभा का निर्णय सरकार के अधीन कर राज्य सरकार के नियमों के तहत सभा लेने का नोटिफिकेशन जारी किया है.
Advertisement