Advertisement
रवि राणा ने लोगों से किया नवनीत राणा को जिताने का आवाहन
दूसरी तरफ विधायक रवि राणा ने कोकर्डा-कापुस तलनी गाँव में आयोजित प्रचार सभा में नवनीत राणा को मत देने की अपील की। नवनीत राणा की प्रचार सभा में यहाँ भी लोग भारी संख्या में मौजूद थे। सभा में नवनीत राणा, रावसाहेब हाडोले, विजयराव भैसे, सिद्धार्थ वानखेड़े, प्रदीप येवले, रविन्द्र गवई सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।
गुजराती युवा मंच का नवनीत राणा को समर्थन
अमरावती जिले के समस्त गुजराती युवकों ने अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की राष्ट्रवादी कॉंग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस, खोरीपा, पिरिपा व युवा स्वाभिमानी की अधिकृत उम्मीदवार नवनीत राणा को समर्थन जताया है। महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में गुजराती युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष विनेशभाई आडतिया ने यह घोषणा की।