Published On : Thu, Jul 3rd, 2014

मकरधोकडा : महाराष्ट्र राज्य ग्रामसेवक यूनियन ने शुरू किया कामबंद आंदोलन


मकरधोकडा

umred grampanchayat
उमरेड तालुका पंचायत समिति उमरेड में महराष्ट्र राज्य ग्रामसेवक यूनियन उमरेड की ओर से बेमियादी धरना व कामबंद आँदोलन शुरु किया गया है. कई सालों से प्रलंबित मांगो क़े लीए संघर्ष कर रहे ए आंदोलन शुरु कीया गया है. ग्रामसेवकों की ओर से सरपंच, सचिव गट ग्रामपंचायत शीरपुर को निवेदन भी सौंपा गया.

इनकी मुख्य मांगों में वेतन श्रेणी लागू करना, नरेगा के लिए ग्रामपंचायत स्तर पर यंत्रणा तैयार करना, 20 ग्रामसेवकों के लिए एक विस्तार अधिकारि नियुक्त करना, प्रवास भत्ता 3000 हज़ार रूपए करना आदि मांगे शामिल हैं.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है की जबतक इनकी मांगे पूरी नहीं होती तबतक हड़ताल जारी रहेगी.

Advertisement
Advertisement