Published On : Thu, Jul 3rd, 2014

कामठी तालुका ग्रामसेवकों का पुनः काम बंद आंदोलन


कामठी

strike at kamthi 2
महाराष्ट्र सरकार ग्राम विकास मंत्रालय की ओर से ग्रामसेवक, ग्राम विकास अधिकारीयों क़ी वेतन समस्या दुर नहीं कीए जानें की वज़ह से ग्रामसेवकों ने काम बंद अन्दोलन की शुरुवात की है. कामठी तालुकाग्रामसेवक संघटना के अध्यक्ष व्ही वाय पाटिल के नेतृतव में ग्रामसेवकों ने खंडविकास अधिकारि राजू अनंद पवार को चाभियां सौंप दी. पंचायत समिति विस्तार अधिकारी रामदास गुंजारकर ने भी कामबंद आनदोलन का समर्थन करते हुए काली फीत लगाकार क़ाम करेँगे ऎसी जानकरी दी.

strike at kamthi

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement