Published On : Sat, Jul 5th, 2014

भिवापुर : खडी ट्रक से जा भिडी एम्बुलेंस; 2 की मौत 1 गंभीर जख्मी

Advertisement


भिवापुर

Ambulence accident  (2)
रास्ते पर खड़ी खराब ट्रक से एक एम्बुलेंस जा टकराई जिसमे भिवापुर के दो युवकों की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर ज़ख्मी हो गया है. घटना सुबह तड़के 3 बजे के आसपास झोड़े पेट्रोल पम्प के सामने हुई. चेतन निनावे (25) व प्रवीण कुम्भारे (25) मृतकों के नाम हैं. ज़ख्मी चालाक योगेश निनावे मृतक चेतन का भाई है. शुक्रवार की रोज़ एक मरीज़ उपचार क़े लीए नागपुर ले जाने के लिए योगेश एम्बुलेंस लेकर गया था. योगेश के साथ उसका भाई चेतन व मित्र प्रवीण भी था. नागपुर से भिवापुर लौटते समय उमरेड बायपास रोड पर खड़ी ट्रक से एम्बुलेंस जा टकराई.

Ambulence accident  (1)
Ambulence accident  (3)

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement