Advertisement
भिवापुर
रास्ते पर खड़ी खराब ट्रक से एक एम्बुलेंस जा टकराई जिसमे भिवापुर के दो युवकों की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर ज़ख्मी हो गया है. घटना सुबह तड़के 3 बजे के आसपास झोड़े पेट्रोल पम्प के सामने हुई. चेतन निनावे (25) व प्रवीण कुम्भारे (25) मृतकों के नाम हैं. ज़ख्मी चालाक योगेश निनावे मृतक चेतन का भाई है. शुक्रवार की रोज़ एक मरीज़ उपचार क़े लीए नागपुर ले जाने के लिए योगेश एम्बुलेंस लेकर गया था. योगेश के साथ उसका भाई चेतन व मित्र प्रवीण भी था. नागपुर से भिवापुर लौटते समय उमरेड बायपास रोड पर खड़ी ट्रक से एम्बुलेंस जा टकराई.