Published On : Fri, May 23rd, 2014

भंडारा : रिश्‍वतखोरी में महिला सरंपच गिरफ्तार

Advertisement


भंडारा

ठेकेदार से रिश्‍वत की मांग करनेवाली पिंपलगांव की सरपंच सुषमा गभने को एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जाल बिछाकर पकड़ा. नलयोजना के कार्यपूर्ण होने के बाद उसकी मंजूरी के लिए गभने ने 15 हजार रुपए की मांग की थी. एसीबी ने सरपंच सुषमा गभने को पुलिस हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंपलगाव में यहां पर नलयोजना का कार्य किया गया. इसमें 92 हजार रुपए की बिछाने का कार्य पूर्ण करने के बाद ठेकेदार ने इसकी बिल की मंजूरी मांगी. बिल की मंजूरी पूर्ण होने के बाद रकम का चेक के लिए सरंपच गभने ने शिकायतकर्ता (ठेकेदार)से 15 हजार रुपए की मांग की थी. शिकायतकर्ता पिंपलगांव में पिछले 4 साल से खेती और ठेकेदारी का काम रहा है.

पीड़ित ठेकेदार ने इसकी सूचना एन्टी करप्शन ब्यूरो को दी. इस पर जाल बिछा कर गत सोमवार को आधंलगांव के भवानी दुर्गामाता मंदिर के समीप सरंपच गभने के निवासस्थान पर शिकायतकर्ता से गभने के पति के द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्‍वत लेते पकड़ा. इसमें गभने के पति चंदु गभने भी शामिल थे.

आंधलगांव पुलिस ने एसीबी की शिकायत पर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून 1988 के की धारा 712, 15 के तहत मामला दर्जकिया है.

Representational Pic

Representational Pic