Published On : Fri, May 23rd, 2014

चंद्रपुर : अब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार रहें


चंद्रपुर के नवनिर्वाचित सांसद हंसराज अहीर ने कहा

समर्पित कार्यकर्ता और संग़ठन ही भाजपा की वास्तविक ताकत

चंद्रपुर

Ahir
चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद हंसराज अहीर ने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत, बेहतर संग़ठन शक्ति और अनुशासनात्मक प्रचार के कारण ही वे जीत सके हैं. समर्पित कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही भाजपा की वास्तविक ताकत हैं. सांसद अहीर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद अब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार रहना है.

चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रमुख, पार्टी के नगरसेवक, जिला परिषद सदस्य और भाजपा के विभिन्न मोर्चों के प्रमुख पदाधिकारियों के स्नेहमिलन कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागृह में संपन्न कार्यक्रम में विधायक नाना शामकुले, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चंदनसिंह चंदेल, भाजपा नेता विजय राउत, जि. प. अध्यक्ष संतोष कुमरे, प्रमोद कडु, राजेंद्र गांधी, खुशाल बोंडे, देवराव भोंगले, राजेश मून, हरीश शर्मा, शहर अध्यक्ष तुषार सोम, वनिता कानडे, रेणुका दुधे, पं. स. सभापति रेखा गद्देवार उपस्थित थे. प्रास्ताविक भाषण खुशाल बोंडे ने किया, जबकि आभार राजेंद्र गांधी ने माना.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement