Published On : Thu, Apr 10th, 2014

भंडारा-गोंदिया में ५ बजे तक ६४% मतदान

Advertisement

 

अभूतपूर्व उत्साह के साथ मतदान संपन्न

Praful-Patel-1

भंडारा-गोंदिया संसदीय सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस और भाजपा के बिच प्रतिष्ठा की लड़ाई में आज मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने अधिकारों का प्रयोग किया | उम्रदराज़ मतदाताओं के साथ साथ नव मतदाताओं में भी ख़ासा उत्साह नज़र आया | भंडारा-गोंदिया की मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. माधवी खोडे ने आज सुबह भंडारा जिले के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का दौरा कर जायजा लिया वहीँ भंडारा के पुलिस अधीक्षक कैलाश कणसे ने सुरक्षा की दृष्टी से संवेदनशील मतदान केन्द्रों को दौरा कर घटनाओं पर पैनी नज़र रखी | डॉ. माधवी खोडे ने सेंट पॉल स्कूल के पोलिंग बूथ जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया | भंडारा के विधायक नरेन्द्र भोंडेकर ने कतार में खड़े रहकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार किया |

Praful-Patel-3

राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार प्रफुल पटेल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ गोंदिया में अपने मताधिकार का प्रयोग किया | दोपहर के बाद प्रफुल्ल पटेल ने भंडारा शहर के कुछ मतदान केन्द्रों को भेंट दी |

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में शाम ५ बजे तक ६३.६८% मतदान हुआ | कई क्षेत्रों में शाम को मतदाता केन्द्रों पर ज्यादा संख्या में पहुँचने की वजह से ६ बजे तक आये सभी मतदाताओं को केंद्र में प्रवेश मुख्य द्वारों को बंद कर सुरक्षा व्यवस्था बनायीं रखी गयी ताकी सभी मतदाताओं को मताधिकार प्रयोग करने का मौका मिले और मतदान देर तक सुचारू रूप से चलता रहे | आज शाम ५ बजे तक विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार प्राप्त मतदान की जानकारी इस प्रकार है :

तुमसर – ६०.८६%

भंडारा – ६१%

साकोली – ५९.७३%

अर्जुनी-मोरगांव – ७६.०५%

तिरोडा – ६४.४२%

गोंदिया – ६०.०४%

लोकसभा क्षेत्र का कूल प्रतिशत ६३.६८%

Praful-Patel-2

गौरतलब है की २००९ में पुनर्रचित भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में विदर्भ में सबसे ज्यादा यानी ७१.०८% मतदान हुआ था | इस बार दिखे अभूतपूर्व उत्साह के चलते यह चुनाव पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रहा है |  जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं है |