Published On : Thu, Apr 10th, 2014

चंद्रपुर में तपती धूप में भी भारी वोट

Advertisement


Chandrapur-1चंद्रपुर.

 तेज धूप और मतदाताओं को वाहनों से लाने -ले जाने पर चुनाव आयोग की रोक के बावजूद चंद्रपुर में आज भारी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा जोश युवाओं में देखने को मिला. इसमें कई ने तो पहली बार ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इलाके के पूर्व सांसद नरेश पुगलिया के छोटे भाई रणजीत पुगलिया के निधन के बावजूद उन्होंने वोट डाला.

मतदान का बहिष्कार

भद्रावती तालुका के धानोली और गोंड़पिपरी तालुका के लिखितवाड़ा में मतदान का बहिष्कार चर्चा का विषय बना रहा. यहां के चुनावी अखाड़े में 18 उम्मीदवार खम ठोंक रहे थे. मुख्य मुकाबला कांग्रेस के संजय देवतले और भाजपा के हंसराज अहीर के बीच ही है.

chandrapur-2

ईवीएम में गड़बड़ी

सावली में एक ईवीएम में गड़बड़ी के बाद तनाव का वातावरण बन गया था. तहसीलदार ने एक घंटे मतदान प्रक्रिया रोक दी, मगर बाद में उसी मशीन से मतदान कराया गया, जिसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त है.