Published On : Wed, Apr 30th, 2014

ब्रम्हपुरी : एक दिन की बारिश में ही गंदगी पहुंची सड़कों पर

Advertisement

ब्रम्हपुरी में लाखों खर्च, पर सफाई का पता नहीं

ब्रम्हपुरी

पिछले हफ्ते ओलावृष्टि और तूफानी बारिश से परेशान ब्रम्हपुरी के लोगों को मंगलवार को एक बार फ़िर बेमौसम बरसात से दो-चार होना पड़ा. आधे घंटे की तूफानी बारिश ने नगर प्रशासन के “स्वच्छ शहर, सुंदर शहर” के दावे की पोल खोलकर रख दी.

29 अप्रैल की शाम 4 बजे के आसपास अचानक आसमान पर बादलों ने डेरा जमाया और कुछ देर में ही आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश होने लगी. देखते ही देखते नालियों और गटरों क़ी गंदगी सड़कों पर फैल गई. ख्रिस्तानंद चौक से लेकर तो फवारा चौक तक गंदगी पसरने से लोग दुर्गंध से परेशान हो गए. लगता है कि नगर परिषद और ठेकेदार को साफ-सफाई से कोई लेना-देना ही नहीं है. नगर परिषद साफ-सफाई पर लाखों रुपए खर्च करती है, मगर वह कहीं दिखाई नहीं देती. इससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है.

Representational Pic

Representational Pic