
मराठी एक्ट्रेस मीरा जोशी (Meera Joshi) ने बोल्डनेस के मामले में कई अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया है. मीरा की तस्वीरे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. मीरा ने पूना से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. सात साल की उम्र से ही मीरा ने कथक और भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था. राठी के पॉप्युलर सीरियल तुझं माझं ब्रेकअप में मीरा दिखी थीं. इस सीरियल में मीरा ने मेनका का निगेटिव कैरेक्टर किया था. अपने मां-बाप की चिंता को दरकिनार करते हुए मीरा अपने सपनों को उड़ान देने के लिए मुंबई आ गई थी. मीरा ने कई ऑडिशन्स दिए लेकिन कहीं सफलता हाथ नहीं लगी. लगभग 2 साल के संघर्ष के बाद मीरा को ब्रेक मिला.
एक्टिंग का ब्रेक मिलने से पहले मीरा जोशी कोरिग्राफर का काम करती थी लेकिन बाद में उन्हें मराठी सीरियल ‘माझे मन तुझे झाले’ में ब्रेक मिला जिसके बाद उनका करियर पटरी पर चल पड़ा.