बुलढाणा
आगामी विधानसभा चुनाव में बुलढाणा जिला परिषद के अध्यक्ष पद का भी चुनाव है. यह चुनाव 21 सितंबर को निश्चित हुआ है. इसके पूर्व 14 सितंबर को जिले के 13 पंचायत समिति के सभापति पद का चुनाव होगा.
नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जितना बुलढाणा व खामगांव में चर्चित है उसी तरह जिला परिषद का चुनाव चर्चित होने की उम्मीद नहीं है. मात्र पंचायत समिति सभापति पद के चुनाव में राजकीय नेताओं को मुश्किल होंगी. विधानसभा चुनाव के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव भी अच्छा ही रंग लाएगा. इस वजह से सभापति पद का चुनाव शांती से होने के लिए पार्टी के श्रेष्ट कार्यकर्ताओं को ध्यान देना आवश्यक होगा. जिला परिषद दलीय स्थिति 22 कांग्रेस, 13 राष्ट्रवादी, 12 शिवसेना, 4 भाजपा, 4 भारिप बमसं, 1 मनसे, 1 रिपाइं, 2 अपक्ष ऐसे कुल 59 सदस्य है.

Representational pic
Advertisement








