बुलढाणा
स्थानीय बस स्टैंड में प्रवेश कर रही बस ने एक दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी. रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे घटी इस दुर्घटना में दुपहिया सवार माधुरी तरांडे जख्मी हो गईं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुऱ्हा काकोडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में माधुरी तरांडे परिचारिका के पद पर कार्यरत हैं. कल दोपहर 3:00 बजे के करीब माधुरी तरांडे अपने चार साल के बेटे को लेकर दुपहिया वाहन से बस स्टॅंड पर रिश्तेदारों से मिलने गईं थी. इसी दौरान बस स्टॅंड से वापस जाते समय प्रवेश द्वार के समीप बस क्र.एम.एच.40/एन/8435 ने दुपहिया को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार महिला जख्मी हो गई. भाग्य से उसके चार साल के बच्चे को कुछ नहीं हुआ. नागरिकों ने महिला को निजी अस्पताल में दाखिल किया है. खबर लिखे जाने तक शहर पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया था.
Representational Pic