Published On : Tue, Aug 26th, 2014

बुलढाणा : प्राथमिक स्कूलों को दिए जाएंगे एलसीडी प्रोजेक्टर

Advertisement


विधायक शिंदे का आश्वासन, शिक्षकों ने सुनाई अपनी समस्याएं

बुलढाणा

विधायक विजयराज शिंदे ने कहा है कि जि.प. के सभी प्राथमिक स्कूलों को विधायक निधि से एलसीडी प्रोजेक्टर दिए जाएंगे, ताकि ये स्कूल निजी स्कूलों के सामने खड़े हो सकें. आधुनिक बन सकें.

मोतोला में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों की बैठक 23 अगस्त को हुई. शुरुआत में गटशिक्षण अधिकारी अनिल अकाल ने प्रास्ताविक भाषण में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विविध योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान प्राथमिक शिक्षकों ने विविध समस्याएं रखीं. उन्होंने कहा कि निधि के अभाव में बिजली मंडल ने स्कूल की बिजली काट दी है. बिजली की दर भी व्यावसायिक लगाई जाती है. इस पर विधायक शिंदे ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर कोई हल निकालने का आश्वासन दिया. इस दौरान शांताराम जगताप, वनमाला राठोड, आर.टी.पवार, वोकोडे, अनंता चौधरी, उज्वल पाटिल, बंटी पाटिल, विनोद उचाड़े आदि उपस्थित थे.

Representational Pic

Representational Pic