Published On : Wed, Aug 13th, 2014

बुलढाणा : थानेदार के खिलाफ रिश्वत मांगने पर मामला दर्ज

Advertisement


एसीबी बुलढाणा की कार्रवाई

बुलढाणा

ACB Cought Thanedaar (Prakash Dambhre)
अंढेरा पुलिस स्टेशन के थानेदार आलोसे प्रकाश चंद्रभान डांबरे (55) के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बुलढाणा ने मामला दर्ज किया है.

8 अगस्त को एसीबी बुलढाणा में एक रेत ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि थानेदार डांबरे उनसे 6000 रुपए प्रति माह रिश्वत देने की मांग कर रहे हैं, ताकि उनका रेत का टिप्पर बिना रोक-टोक के आ-जा सके. 12 अगस्त को इस शिकायत की जांच की गई तो वह सच पाई गई. उसके बाद जाल बिछाकर थानेदार को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई, मगर थानेदार ने रिश्वत की राशि स्वीकार ही नहीं की. इसलिए थानेदार के खिलाफ केवल मामला दर्ज कर छोड़ दिया गया.

इस कार्रवाई को एस. आर. तडवी के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक एस. एल. मुंढे, पुलिस निरीक्षक भाईक, एएसआई भांगे, हेड कॉन्स. शेकोकार, नेवरे, ढोकने, गडाख, ठाकरे, शेलके, चोपड़े, कॉन्स. सोलंके, यादव, राजनकर, वारुले ने अंजाम दिया.