Published On : Thu, May 8th, 2014

पुलगांव : कर्ज से परेशान किसान ने कर ली आत्महत्या

Advertisement


पुलगांव

कर्ज से परेशान होकर समीप के इंजाला गांव के एक किसान ने आत्महत्या कर ली. किसान अनिल डहाके के पास 6 एकड़ खेत हैं. लगातार चार वर्ष से 6 एकड़ खेत में फसल न होने से अनिल डहाके पर 2 लाख कर्ज हो गया था. सिंचाई का साधन नहीं होने से विजय गोपाल के इलाहाबाद बैंक से पिता रामदास डहाके ने 60 हजार रुपए कर्ज लिए थे, लेकिन अतिवृष्टि से फसल खराब हो गई. दोबारा अनिल ने कर्ज लिया था, वह भी फसल डूब गई. जिससे कर्ज बढ़ने से अनिल पर मानसिक दबाव बढ़ गया था. उस पर रिश्तेदारों का भी कर्ज था.

सोमवार 5 मई की रात अनिल ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली. उसे उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Representational Pic

Representational Pic