नागपुर: मध्य नागपुर स्थित दादरा पुल, टिमकी,प्रभाग नं 8,नागपुर स्थित हंसापुरी मनपा पाठ शाला में नि:शुल्क पुस्तक, गणवेश, बैग वितरण कार्यक्रम प्रभाग के वरिष्ठ कांग्रेस नगरसेवक जुल्फेकार अहमद भुट्टो के हाथों किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती पुष्पा प्रल्हाद गावंडे, प्राथमिक स्कूल की मुख्या ध्यापिका श्रीमती विशाखा भीमराव नितनावरे, प्रमोद दहिकर,वामन पौनिकर, दशरथ तकोटे, रमेश नंदनवार, दिनेश धकाते, राहुल मोहदिकर, नरेश पराते, तथा स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा क्षेत्र के नागरिक प्रमुखता से उपस्थित थे।
            Published On            : 
            Wed, Jun 28th, 2017             
          
		  	
            By            Nagpur Today 
                      
        पार्षद भुट्टो के हाथों निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित
Advertisement
			









			
			