Advertisement
पातुर (वाशिम)
यहां पातुर-वाशिम मार्ग पर संगम धाबे के समीप चलती कार में आग लगने की घटना सोमवार की दोपहर दो बजे के दौरान हुई.
मिली जानकारी के अनुसार पातुर निवासी अधि. शारिकुर्रहमान 19 मई को दो बजे कार (एमएच-30-पी-2233) की हवा चेक करने के लिए आनंदानी पेट्रोल पम्प के पास गए. वापस लौटते समय संगम धाबे के समीप अचानक उनकी कार के इंजिन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते इंजिन ने आग पकड़ ली.
मौके की नजाकत को देखते हुए अधि. शारिक और बड़े भाई आरिफुर्रहमान कार से बाहर आ गए तथा धाबे पर काम करने वाले लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि कार में इस आग लगने से उनका लगभग एक लाख रुपयों का नुकसान हुआ है.