Advertisement
खामगांव
स्थानीय तालाब रोड परिसर की 24 वर्षीय विवाहिता युवती का गत 19 मई की रात विनयभंग करनेवाले दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय विवाहिता के घर में घुसकर सिंधी कालोनी परिसर निवासी राजेंद्र बुलाणी और शैलेंद्र बुलानी ने विवाहिता का विनयभंग किया. उसने यह बात उसने अपने पति को बताई. पति ने जब उनसे पूछा तो दोनों आरोपियों ने उसे भी पीटकर जख्मी कर दिया. पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर राजेंद्र बुलाणी और शैलेंद्र बुलाणी पर भादंसं की धारा 354, 448, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.
Advertisement