Published On : Fri, Jun 27th, 2014

पवनी : गुलाब का फूल देकर विद्यार्थियों का स्वागत

Advertisement


वैनगंगा विद्यालय में बच्चों को भेंट की गर्इं नोटबुक


पवनी

Welcome in school
स्कूल के पहले दिन विद्यार्थियों में उत्साह, ऊर्जा और आनंद का संचार करने की दृष्टि से वैनगंगा विद्यालय की ओर से बच्चों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर के हाथों विद्यार्थियों को नोटबुक भेंट दी गई.

कल 26 जून को ही राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज की जयंती भी थी. इस दिन को सामाजिक न्याय दिन के रूप में मनाया गया. सर्वप्रथम वैनगंगा शिक्षण संस्था की अध्यक्ष मंजिरी दीक्षित और प्राचार्य अनिल राउत ने राजर्षि शाहू महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण किया. संगीत शिक्षक शशांक आठले और विशाल निनावे ने गीत-संगीत पेश किया. विद्यालय के सहायक शिक्षक मनोहर मेश्राम ने जागरूकता कथा पेश की. विधायक भोंडेकर ने इस मौके पर बच्चों को नोटबुक भेंट की और शिक्षा का महत्व विशद किया. इस अवसर पर पाठ्यपुस्तकें भी वितरित की गई.

कार्यक्रम में नगर परिषद सदस्य, पालकसंघ के पदाधिकारी, नवोदित पालकवर्ग, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन सहायक शिक्षक अविनाश नरहरशेट्टीवार ने किया.
Welcome in school 3
Welcome in school 2