शिवसेना ने दी आंदोलन की चेतावनी
खामगांव
रिश्वत लेते पकड़े जाने वाले नांदुरा के तहसीलदार इलियासखान रशीदखान को निलंबित करने अथवा उन्हें सख्ती से अवकाश पर भेजे जाने की मांग जिला परिषद सदस्य वसंतराव भोजने ने जिलाधीश से की है.
26 जून को सौंपे ज्ञापन में भोजने ने कहा है कि तहसीलदार इलियासखान को सुरेंद्र वानखड़े से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने पकड़ा था. 25 जून को ही बुलढाणा की अदालत ने उन्हें जमानत पर छोड़ दिया. इसके बाद वे अपनी कुर्सी पर बैठकर आराम से काम कर रहे हैं. भोजने ने कहा है कि इससे प्रशासन और लोगों में गलत संदेश जाएगा. इसलिए इलियासखान को या तो निलंबित किया जाए अथवा उन्हें सख्ती से अवकाश पर भेजा जाए. ऐसा नहीं हुआ तो शिवसैनिक और ग्रामीणों को साथ लेकर जिला प्रमुख दत्ता पाटिल के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा.

Representational Pic