Published On : Sat, Apr 12th, 2014

नागपुर: महिला को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज

Advertisement

 

दूसरी युवती से शादी करने को तैयार आरोपी फरार 

Rapeनागपुर.

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नंदनवन पुलिस ने आज एक 28 वर्षीय महिला को झांसा देकर पिछले चार वर्षों से बलत्कार करते रहने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध शुक्रवार को ममला दर्ज किया है. चार साल से साथ रह रहे आरोपी 32 वर्षीय युवक नरेंद्र दौलतराव मारोतकर की एक दूसरी महिला के साथ विवाह करने की तैयारी करने की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी नंदनवन कॉलोनी निवासी है और पीड़िता 12 मई 2012 से किराए के मकान में रह रही है.

युवती ने पुलिस को बताया कि वे दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से एक  दूसरे से मिले थे. दोनों में घनिष्टता बढ़ी और मरोतकर ने उससे विवाह करने का झूठा आश्वासन दे कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब भी युवती उसे शादी के लिए कहती, वह उससे थोडे समय और रुकने को कहता. इसी दोैरान युवती को मारोतकर के विवाह की निमंत्रण पत्रिका हाथ लगी. इससे उसे पता चला कि नरेंद्र मारोतकर किसी अन्य युवती से विवाह करने वाला है. इसके बाद वह नंदनवन पुलिस थाने पहुंच कर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (1) और 417 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी नरेंद्र मेरोतकर इस बीच फरार हो गया है.

नंदनवन पुलिस की उदासीनता 

पीड़िता को पुलिस के समछ शिकायत दर्ज करने में मदद करने वाले ओरिएंट ह्यूमन प्रोटेक्शन फोरम की प्रमुख कैटरीना जोसेफ ने आरोप लगाया कि नंदनवन पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज करने में उन्हें बहुत परेशान किया. पीडिता और फोरम के सहयोगियों को थाने में अनावश्यक रूप से घंटों बैठा कर रखा गया. पीड़िता की मेडिकल जांच भी देर राय कराई गई. पुलिस ने शनिवार को दिन के 3 बजे मामला दर्ज कर पूरी प्रक्रिया दूसरे दिन सुबह 5 बजे पूरी की. उन्होने बताया कि पुलिस ने पहले तो एफआईआर की प्रति देने से मना कर दिया. जब पुलिस आयुक्त से शिकायय की गई, तब कापी उपलब्ध कराई गई.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement