Published On : Mon, May 26th, 2014

नागपुर : परिवहन और जहाजरानी मंत्री बनेंगे गडकरी !

Advertisement


महाराष्ट्र से 3 कैबिनेट, दो राज्यमंत्री


नागपुर

Nitin Gadkari
राष्ट्रपति भवन के विशाल प्रांगण में देश-विदेश के चार हजार मेहमानों की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देश में मोदी-राज का आरम्भ हो गया. मोदी के अलावा कैबिनेट, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्री सहित कुल 45 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.

नागपुर से चुने गए सांसद नितीन गडकरी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. गडकरी की काबिलियत को देखते हुए उन्हें परिवहन और जहाजरानी मंत्रालय का प्रभार सौंपा जा सकता है. गडकरी 2009 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. राज्य में भाजपा-शिवसेना युति सरकार के मंत्री रहते हुए उन्होंने नागपुर सहित पूरे राज्य का नक्शा बदल दिया था. उन्हें खास तौर पर पुलों और चौड़ी सड़कों के लिए जाना जाता है.

गडकरी के अलावा महाराष्ट्र से गोपीनाथ मुंडे और अनंत गीते को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि भाजपा के प्रवक्ता रहे प्रकाश जावड़ेकर को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और जालना से चौथी बार निर्वाचित रावसाहेब दानवे को राज्यमंत्री बनाया गया है. महाराष्ट्र के 5 में से 4 मंत्री भाजपा के हैं, जबकि गीते शिवसेना से हैं.