Published On : Tue, Aug 12th, 2014

नागपुर पं.स. प्रशासकीय इमारत का निर्माणकार्य जल्द शुरु होगा

Advertisement


वि.चंद्रशेखर बावनकुले की प्रयासों की सफलता

नागपुर

Vidhayak Chandrashekhar Bawankule
कामठी-मौदा विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले नागपुर ग्रामीण तालुका के पंचायत समिति की प्रशाकीय इमारत का निर्माणकार्य जल्द शुरू होगा ऐसी जानकारी वि. चंद्रशेखर बावनकुले ने दी. सरकार के मार्गदर्शक सुझाव के अनुसार नागपुर पंचायत समिति प्रशासकीय इमारत का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया. लगभग साडेपांच करोड़ के प्राथमिक प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. सरकार की ओर से नागपुर प्रशासकीय इमारत निर्माणकार्य के लिए निधि उपलब्ध कराने के लिए वि. चंद्रशेखर बावनकुले के प्रयासों को यश प्राप्त हुआ है.

नागपुर ग्रामीण तालुका के ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते शहरीकरण और नागरिकरण को देखते हुए नागरिकों की सुविधाओं के लिए पं.स पदाधिकारी व अधिकारियों के लिए सुविधायुक्त इमारत आवश्यक होने की वजह से सरकार ने इमारत निर्माणकार्य लिए मंजूर निधि जल्द से जल्द उपलब्ध करने के लिए मान्यता दी है. ग्रामविकास मंत्री ना.जयंत पाटिल ने नागपुर ग्रामीण पं.स. ईमारत निर्माणकार्य को प्रशासकीय मान्यता देने ले लिए अनुमति दर्शाई है. जल्द ही नागपुर ग्रामीण पं.स. प्रशासकीय इमारत निर्माणकार्य की शुरुवात होगी ऐसा वि.चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा.