नांदागोमुख
स्थानीय अशोका पेट्रोल पंप से स्कूटर में पेट्रोल भरवाकर नांदागोमुख लौट रहे भैयाजी खुशाल ताजने (30) और धनराज नत्थू सेडामे (27) को सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को नागपुर के मेयो अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जाती है. बताया जाता है कि दोनों को सिर के अलावा हाथ-पैरों में भी गंभीर चोट लगी है. सावनेर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Representational Pic
Advertisement







