Advertisement
धारणी
तहसील की भोकरबर्डी जि.प. हायस्कूल के विद्यार्थी अंकित मावसकर का चुनाव नवोदय विद्यालय में हो गया है. यह आदिवासी छात्र अब शिक्षा के क्षेत्र में अपने और अपने शिक्षकों का नाम रोशन करेगा. अंकित के साथ ही पढने वाले देवांशु पाल, रंजीत मावसकर, करीना सेतुकर, पूनम साखरे शासकीय स्कॉलरशिप में नियुक्त किये गए है. अब सातवी से बारहवी कक्षा तक शासन इन छात्रों को स्कॉलरशिप मुहैया करायेगा जिसका श्रेय इन छात्रों ने मुख्याध्यापक सुरज वाघमारे, अनिल वरकळ, डकरे मैडम को दिया है.