Published On : Sat, Aug 9th, 2014

धारणी : अपनी किस्मत पर रो रहा शहीद स्मारक

Advertisement


धारणी के जयस्तंभ की दुर्दशा 

धारणी

shahid smarak melghat
आजादी की लड़ाई में शहीद हुए जवानों की यादें जीवित रखने के लिए शहरो में शहीद स्मारक जयस्तंभ के निर्माण किए गए थे. ऐसा ही धारणी शहर में भी जयस्तंभ का निर्माण हुआ था. लेकिन यह शहीद स्मारक आज अपनी बदहाली और किस्मत पर रोता देखा जा रहा है. 15 अगस्त की तैयारियो में दिल्ली से गली तक प्रशासन दिखाई दे रहा है. लेकिन धारणी शहर के इस शहीद स्मारक की ओर प्रशासन ने अब तक ध्यान नही दिया. आजादी के साथ-साथ आधुनिक युग में हम शहीदो के स्मारक को भी भूलने लगे है. इस स्मारक की दुर्दशा का जिम्मेदार स्थानिक प्रशासन को माना जा रहा है.